दूसरे दिन भी शांतिपूर्ण तरीके से चली अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही
इनका कहना है👇
आज के कार्यवाही में सामान्य अतिक्रमण को मशीन से हटाया गया है वहीं जिनके घर या छज्जे अतिक्रमण के दायरे में हैं उनको आंशिक रूप से तोड़ कर पुनः कल तक के लिए समय दिया गया है ताकि अपने तोड़ लें और कल भी अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही जारी रहेगी।
एके सिंह
उपखंड अधिकारी मझौली
0 टिप्पणियाँ