*छात्रोंं की शिकायत पर जिला शिक्षा अधिकारी अनियमितता की जांच करनें पहुंचे पथरौला स्कूल*
-जनपद पंचायत मझौली अन्तर्गत संचालित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पथरौला के प्रभारी प्राचार्य रामसिया वर्मा की मनमानी से तंग आकर छात्रों द्वारा विद्यालय में की गई अनियमितता के संबंध मे गत बुधवार को विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मझौली एके सिंह को एक ज्ञापन सौंपते हुये जांच कर उचित कार्यवाही करनें की मांग की गई थी। विद्यालय मे अध्ययन करनें वाले छात्रों द्वारा दिये ज्ञापन मे उल्लेख किया गया है कि गणित के शिक्षक प्रभारी प्राचार्य रामसिया वर्मा हैं। किन्तु कक्षा 11 वीं की गणित की किताब तक आज दिवश तक नहीं खुली है। जबकि आधा शैक्षणिक सत्र समाप्त हो चुका है।छात्रो का कहना है कि प्राचार्य वर्मा को गणित के संबंध में जानकारी नहीं होने के कारण वह कक्षा मे जाना ही उचित नहीं समझते हैं। छात्रो द्वारा बताया गया कि कक्षा 10वीं और 12वीं मे उत्तीर्ण होने वाले छात्रो से अंक सूची देने के नाम पर 20 रुपये प्रति छात्र लिया जाता है। जिसकी कोई रशीद नहीं दी जाती है। बताया कि नया सबेरा कार्डधारक छात्र छात्राओं से सभी प्रकार की शुल्क वसूली गई है, तथा कक्षा 11 के छात्रों का नया सबेरा कार्ड ही जमा नहीं कराया गया है। जबकि शासन का स्पष्ट निर्देश है कि नया सबेरा कार्डधारकों को शुल्क माफी का लाभ दिया जाय। छात्रों का कहना है कि विद्यालय में तकरीबन एक हजार से ज्यादा छात्र छात्राओं की संख्या है। फिर भी सौचालय की सुलभ व्यवस्था नहीं होने के कारण सौंच के लिए इधर उधर भटकना पडता है अथवा बाहर तालाब मे जाना पडता है। विद्यालय मे खेल की कोई भी सामग्री छात्र छात्राओं को नहीं दी जाती है। जबकि विद्यालय मे अध्ययन करने वाले प्रति छात्र से 100 रुपये क्रीडा शुल्क के नाम पर प्राचार्य द्वारा वसूली की गई है। छात्रों द्वारा अनुविभागीय अधिकारी मझौली को ज्ञापन देकर विद्यालयीन अनियमिताओं की जांच कर प्राचार्य के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग की गई थी। जांच व कार्यवाही निष्पक्ष नहीं होने की दशा मे छात्रों द्वारा विद्यालय परिसर मे धरना प्रदर्शन सहित आंनदोलन की चेतावनी भी दी गई थी। जिसका प्रकाशन पत्रिका एवं इंडिया न्यूज24 द्वारा 14 नबंवर के अंक मे " प्राचार्य की सरपंच व छात्रों ने यसडीयम से की शिकायत " नामक खबर प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी। जिसे संज्ञान मे लेते हुए गुरुवार को जिला शिक्षा नवल सिंह द्वारा उच्चतर मा.विद्यालय पथरौला पहुंच कर सभी शिकायती बिन्दुओं पर जांच की गई है। तथा छात्र छात्राओं से पूंछ भी की गई। जिसमे की गई शिकायत पर सत्यता पाई गई है। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा दस्तावेजों की जांच कर कार्यवाही करनें व प्राचार्य को प्रभार से मुक्त करनें का आश्वासन छात्रो को दिया गया है।
*इनका कहना है👇*
हम चाहते हैं कि स्कूल व्यावस्थित ढंग से चले। आपसी मनमुटाव व विवाद न हो। कक्षा 11वीं की गणित जरूर नहीं पढाई गई है। सौचालय आदि की व्यवस्था एक सप्ताह मे दुरुस्त हो जायेगी।
नवल सिंह, डीईओ सीधी
0 टिप्पणियाँ