यह बेहद जरूरी बात ध्यान में रखकर करें तैयारी:- केंद्रीय बोर्ड
: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने फरवरी-मार्च 2020 में होने जा रही 10वीं 12वीं परीक्षाओं की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को बेहद जरूरी संदेश दिया है। बोर्ड ने छात्रों को सलाह दी है कि वह सीबीएसई द्वारा जारी किए गए सैंपल पेपर्स को ध्यान में रखकर तैयारी करें। सीबीएसई ने कहा है कि स्टूडेंट्स CBSE Sample Papers पर पूरा ध्यान दें, न कि पाठ्यक्रम (करिकुलम) में दिए गए पैटर्न पर। बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि 'सीबीएसई ने इस बार होने वाली बोर्ड परीक्षा में कुछ बदलाव किए हैं। इन सभी बदलावों का ध्यान बोर्ड द्वारा जारी किए गए सैंपल पेपर्स में भी रखा गया है। उन्हीं बदलावों के आधार पर सैंपल पेपर्स तैयार किए गए हैं। इसलिए 2020 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए छात्र सीबीएसई के आधिकारिक सैंपल पेपर्स को पूरी तरह देखें, समझें और हल करें।'
गौरतलब है कि सीबीएसई ने सितंबर 2019 में सभी विषयों के लिए सैंपल पेपर्स जारी किए थे। बोर्ड ने अपनी अधिसूचना में ये भी लिखा है कि स्कूल प्री-बोर्ड परीक्षाओं में भी प्रश्नपत्र बनाने के दौरान इन सैंपल पेपर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। वह इन्हीं को ध्यान में रखकर पेपर बनाएं।
0 टिप्पणियाँ