मध्यप्रदेश शासन के शिखर सम्मानों का अलंकरण 18 को....
साहित्य एवं सांस्कृतिक जगत की 27 विभूतियां होंगी सम्मानित
भोपाल।
राज्य शासन के शिखर सम्मानों का अलंकरण समारोह 18 नवम्बर को शाम 6:30 बजे बहिरंग, भारत भवन में आयोजित है। प्रदेश की संस्कृति, चिकित्सा शिक्षा एवं आयुष विभाग की मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ प्रदेश के उन प्रतिष्ठित साहित्यकारों एवं कलाकारों को इस अवसर पर प्रतिष्ठा सम्मानों से सम्मानित करेंगी, जिन्होंने उत्कृष्टता, दिव्य साधना, जीवन पर्यंत सृजन एवं वर्तमान सृजन सक्रियता से प्रदेश को गौरवान्वित किया है एवं देश दुनिया तक अपनी पहचान बनायी है।
अलंकरण समारोह के अवसर पर वर्ष 2016, 2017 एवं 2018 के सम्मान प्रदान किये जायेंगे। ये सम्मान हिन्दी साहित्य, उर्दू साहित्य, संस्कृत साहित्य, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय संगीत, रूपंकर कलाऍं, नाटक, आदिवासी एवं लोक कलाओं और दुर्लभ वाद्य वादन के क्षेत्र में प्रदान किये जायेंगे। अलंकरण समारोह के मंच पर 27 लेखक एवं कलाकार सम्मानित होंगे। सभी सम्मानित लेखकों एवं कलाकारों को एक-एक लाख रुपये की आयकरमुक्त राशि, सम्मान पट्टिका, शाल एवं श्रीफल भेंट किया जाएगा।
प्रस्तुति के पूर्व शिखर सम्मान रूपंकर कलाएं तथा आदिवासी एवं लोक कलाओं के क्षेत्र में सम्मानित चित्रकारों एवं शिल्पकारों की प्रदर्शनी रंगदर्शिनी दीर्घा में आरंभ होगी। अलंकरण समारोह के उपरांत शिखर सम्मान शास्त्रीय नृत्य के क्षेत्र में सम्मानित डॉ. लता सिंह मुंशी द्वारा अपनी शिष्याओं के साथ भरतनाट्यम की प्रस्तुति की जाएगी। तदुपरांत शिखर सम्मान शास्त्रीय संगीत से सम्मानित प्रसिद्ध तबला वादक श्री विजय घाटे की प्रस्तुति होगी।
विभिन्न विधाओं में शिखर सम्मान से नीचे उल्लेखित साहित्यकार एवं कलाकार सम्मानित होंगे -
*हिन्दी साहित्य*
2016 श्री स्वयं प्रकाश, भोपाल
2017 श्री नरेन्द्र जैन, उज्जैन
2018 श्री शशांक, भोपाल
*उर्दू साहित्य*
2016 डॉ. मुजफ्फर हनफी, दिल्ली
2017 डॉ. राहत इन्दौरी, इंदौर
2018 प्रो. सादिक अली , दिल्ली
*संस्कृत साहित्य*
2016 डॉ. राधावल्लभ त्रिपाठी, भोपाल
2017 प्रो. भागीरथ प्रसाद त्रिपाठी, वाराणसी
2018 डॉ.कृष्णकान्त चतुर्वेदी, जबलपुर
*शास्त्रीय नृत्य*
2016 श्रीमती विभा दाधीच, इंदौर
2017 डॉ. सुचित्रा हरमलकर, इंदौर
2018 डॉ. लता सिंह मुंशी, भोपाल
*शास्त्रीय संगीत*
2016 पं. सिद्धराम स्वामी कोरवार, भोपाल
2017 पं. किरण देशपाण्डे, भोपाल
2018 पं. विजय घाटे, पुणे
*रूपंकर कलाएँ*
2016 श्री आर.सी. भावसार, उज्जैन
2017 श्रीमती निर्मला शर्मा, भोपाल
2018 सुश्री सीमा घुरैया, भोपाल
*नाटक*
2016 श्रीमती पापिया दासगुप्ता, भोपाल
2017 श्री लोकेन्द्र त्रिवेदी, दिल्ली
2018 श्री कन्हैयालाल कैथवास, उज्जैन
आदिवासी एवं लोक कलाएँ
2016 श्री ललताराम मरावी, डिंडौरी
2017 श्रीमती लक्ष्मी त्रिपाठी, छतरपुर
2018 श्रीमती लाडो बाई, भोपाल
*दुर्लभ वाद्य वादन*
2016 मैहर वाद्यवृन्द, मैहर
2017 श्री सुविर मिश्र, मुम्बई
2018 श्री संजय पंत आगले, इंदौर
0 टिप्पणियाँ