मोबाइल कोर्ट वाहन चेकिंग में 1 लाख 77 हजार की हुई वसूली

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मोबाइल कोर्ट वाहन चेकिंग में 1 लाख 77 हजार की हुई वसूली





मोबाइल कोर्ट वाहन चेकिंग में 1 लाख 77 हजार की हुई वसूली 

मझौली :--नगर पंचायत मझौली
अंतर्गत चुवाही चौराहा में सुबह 11:00 बजे से डिस्ट्रिक्ट जज  नरेंद्र प्रताप सिंह के आदेशानुसार एवं नवनियुक्त सीजीएम  संजय वर्मा के निर्देशन में मुनेंद्र सिंह वर्मा न्यायिक मजिस्ट्रेट वर्ग 1 व्यवहार न्यायालय मझौली के द्वारा वाहन चेकिंग की कार्यवाही की गई  जहां नगर निरीक्षक राघवेंद्र द्विवेदी  पुलिस बल  के साथ मुस्तैद रहे।  वाहन चेकिंग की कार्यवाही में जहां बिना बीमा ,बिना परमिट, बिना हेलमेट लगाए एवं ओवरलोड वाहनों पर  कार्यवाही करते हुए जुर्माना किया गया जिसमें कुल 43 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए जिनमें से जिसमें कुल ₹1 लाख 77 हजार की वसूली की गई।वही कुछ वाहनों की वसूली अदा न होने के कारण थाना में खड़ा किया गया है जिन्हें सोमवार को वसूली जमा करने के पश्चात छोड़ा जाएगा।कार्यवाही में सरस्वती विद्यालय की बस जिसमें 30 सीट का पास था जबकि 60 बच्चे बैठाए गए थे जिस कारण ओवरलोड का मामला मानते हुए ₹10000 का जुर्माना किया गया वहीं एक प्राइवेट पास जीप जिसमें बरात के लोग बैठे थे जिसे व्यावसायिक मानते हुए उस पर भी जुर्माना किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ