माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा परिणाम घोषित.......
भोपाल। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। दीपावली से ठीक 1 दिन पहले PEB की तरफ से यह गुड न्यूज़ आई है। बता दें कि लंबे समय से इन परीक्षा परिणामों का इंतजार किया जा रहा था। रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवार आंदोलन का मन बना चुके थे। व्यापम के कार्यालय में हर रोज सैकड़ों फोन किए जा रहे थे।
*PEB द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार - प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा दिनांक 16.02.2019 से 10.03.2019 को मध्यप्रदेश के 17 परीक्षा शहरों में मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग तथा मध्यप्रदेश शासन, जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2018 (ऑनलाईन परीक्षा) का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों की जानकारी एवं परीक्षा परिणाम के प्रमुख बिन्दु निम्नानुसार है -
1. परीक्षा उपरांत बोर्ड द्वारा दिनांक 16.03 2019, 23.03 2019 एवं 25.06.2019 (संशोधित) को आदर्श उत्तर वेबसाईट पर अपलोड किए जाकर अभ्यर्थियों से अभ्यावेदन आमंत्रित किये गये थे, जिसमें प्राप्त अभ्यावेदनों पर अतिम उत्तर समिति के विषय विशेषज्ञों द्वारा समग्र रूप से विचार/अध्ययन कर अंतिम उत्तरों को अंतिम रूप दिया गया। जिसके आधार पर परीक्षा परिणाम तैयार किया गया है।
2. इस परीक्षा में सम्मिलित सभी 07 विषयों गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, मुख्य भाषा हिन्दी, मुख्य भाषा अंग्रेजी. मुख्य भाषा संस्कृत एवं मुख्य भाषा उर्दू का विषयवार एवं श्रेणीवार एकजाई (कन्सोलिडेटेड) परीक्षा परिणाम नियमपुस्तिका में दिए गए प्रावधान अनुसार तैयार किया गया है।
3. इस परीक्षा में न्यायालयीन प्रकरण से संबंधित अभ्यर्थियों के परीक्षा परिणाम वर्तमान में घोषित नहीं किए गए हैं।
4. परीक्षा परिणाम अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाईन आवेदन-पत्र में दी गई जानकारी के आधार पर तैयार किया गया है। अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन-पत्र में दी गई समस्त जानकारियों तथा अभ्यर्थियों के समस्त मूल दस्तावेजों का सत्यापन/परीक्षण नियुक्तिकर्ता विभाग द्वारा किया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ