अगर ये ऍप्स डाउनलोड किये हैं तो , करें डिलीट नहीं तो.........

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अगर ये ऍप्स डाउनलोड किये हैं तो , करें डिलीट नहीं तो.........

अगर आपके मोबाइल में हैं ये ऐप्स तो हो जाये सावधान


ये ANDROID APPS हैं खतरनाक, 80 लाख ने किए हैं डाउनलोड! चेक करें आप भी तो नहीं?
तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक रूप से किया गया है।
गूगल प्ले स्टोर पर इस समय ऐसे बहुत से एप्स मौजूद हैं जो यूजर्स के लिए खासे खतरनाक साबित हो सकते हैं। स्लोवाक इंटरनेट सुरक्षा कंपनी ESET ने गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे 42 ही एप्स की पहचान की है। रिपोर्ट की मानें तो 80 लाख से ज्यादा बार यूजर्स ने इन एप्स को डाउनलोड किया है। जांच में पाया गया कि ये एप्स जुलाई 2018 से चल रहे हैं। इनमें 21 एप्स जांच के दौरान प्ले स्टोर पर पाए गए। मामले से जुड़े शोधकर्ताओं ने एक बयान में बताया, ‘हमने गूगल सुरक्ष टीम को इन एप्स की सूचनाएं दीं, जिन्हें तुरंत प्ले स्टोर से हटा दिया गया। हालांकि एप्स अभी भी थर्ड पार्टी स्टोर पर उपस्थित हैं।’
रिपोर्ट में बताया गया कि ये एप्स यूजर्स का डेटा कलेक्ट करते हैं। कंपनी ने अक्टूबर की शुरुआत में ही प्ले स्टोर से Lens Flares, Magic Effect, Feel Camera HD, Filter Photo Frame और QR Code Scanner जैसे एप्स को डिलीट किए हैं। सुरक्षा शोधकर्ता लुक्स स्टेफेंको ने बताया, ‘एप्लिकेशन कमांड और कंट्रोल सर्वर (C&C) सर्वर से कॉन्फिगरेशन डेटा हासिल करता है जो विज्ञापन दिखाने के लिए जरुरी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ